Jharkhand के मुख्यमंत्री ने 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बृहस्पतिवार को प्रेझा फाउंडेशन कॉलेजों में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रेझा फाउंडेशन राज्य सरकार के कल्याण विभाग के तहत काम करता है।

फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल महाविद्यालय, कल्याण गुरुकुल, नर्सिंग और आईटीआई कौशल महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार गुरुकुल खूंटी के 13 छात्रों को दुबई स्थित एक कंपनी में नौकरी मिली है, जबकि 18 छात्रों का चयन विभिन्न घरेलू कंपनियों में हुआ है।

सोरेन ने अभ्यर्थियों से ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने रांची में गौतम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला भी रखी, जो राज्य का तीसरा निजी मेडिकल कॉलेज होगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण 500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य