By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2025
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रविवार को एक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर कूदने से 40 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रधान होनहागा के रूप में हुई है और पिछले कुछ दिनों से उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, वह सुबह करीब तीन बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।