By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2019
लास एंजिलिस। फिल्मकार जेजे अबराम ने स्टार वार्स: द राइज़ ऑफ़ स्काईवॉकर को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि दर्शकों के बीच लोकप्रिय फिल्म का सिक्वल बनाना जोखिम भरा होता है क्योंकि इस मामले में आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते।
यह फिल्म 20 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई। इसकी कहानी और कथानक में किए गए बदलाव के चलते इसे आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। आलोचना विशेषतौर पर इसलिए हो रही है क्योंकि अबराम ने इससे पहले वाली सिक्वल ‘‘दी लास्ट जेडी’’ में रियान जॉनसन के रचनात्मक फैसलों को बरकरार नहीं रखा। निर्देशक ने कहा कि आजकल जब कोई भी चीज लोगों के मनमुताबिक नहीं होती है तो लोग तुरंत प्रतिक्रिया देने लगते हैं।