एक्स वाइफ से केस जीतने के बाद अपनी ही वकील को डेट कर रहे हैं Johnny Depp? वास्केज़ ने दिया जवाब

By रेनू तिवारी | Jun 11, 2022

अमेरिका के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ से केस जीता है जिसका जश्न वो अभी तक मना रहे हैं। कोर्ट ने जॉनी डेप के हित में फैसला सुनाते हुए उनकी एक्स वाइफ पर करोड़ों रूपये देने का जुर्माना भी लगाया था जिसे जॉनी डेप ने लेने से इंकार कर दिया। जॉनी डेप इस समय अपनी जिंदगी में खुशिया सेटेब्रेट कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जॉनी डेप अपनी वकील केमिली वास्केज़ को भी डेट कर रहे हैं। केमिली वास्केज़ एक मशहूर वकील हैं और उन्होंने ही डेप को जीत दिलाई हैं। पिछले काफी समय से ये अफवाह हैं कि दोनों की नजदीकियां केस के दौरान काफी बढ़ी हैं और अब वह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: शहनाज़ गिल ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही करवाया इतना बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख अटक गई फैंस की साँसें


अन अफवाहों को लेकर जब वकील केमिली वास्केज़ से सवाल किए जाते थे तब वह उनको टाल देती थी लेकिन फाइनली उन्होंने एक अंग्रेजी चैनल से बात करते डेप के साथ अपने रिश्तों को लेकर बयान दिया है और उन्होंने साफ कहा है कि जॉनी डेप और उनके बीच ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं हैं। जॉनी डेप उनके केवल एक क्लाइंट हैं। उन्होंने साथ में यह भी खुलासा किया कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं, वह अपने रिश्ते में 'बहुत खुश' है। इन अफवाहों का उनके रिश्ते पर असर पड़ रहा हैं। उन्होंने पूरी तरह से इस अफवाह का खंडन किया है। 

इसे भी पढ़ें: नागार्जुन ने ब्रह्मास्त्र को अखिल भारतीय फिल्म बनाने के हमारे सपने को साकार किया : अयान मुखर्जी 

पीपुल मैगज़ीन के साथ इसके बारे में बात करते हुए, केमिली वास्केज़ ने कहा, मैं बस जॉनी की वकील हूं। केस के दौरान उनके साथ एक दोस्ती हुई हैं लेकिन इसका मतबल किसी रिलेशनशिप जैसा नहीं हैं। मैंने जब इस तरह की बात मीडिया में देखी तो इससे काफी निराशा हुई। मेरी बातचीत किसी भी तरह से अनुचित थी या अव्यवसायिक नहीं हुई हैं। केमिली ने कहा कि उसका एक प्रेमी है, मैं मेरे रिश्ते में बहुत खुश हूं।" वकील ने आगे जोर दिया कि वकीलों के लिए अपने मुवक्किलों को डेट करना अनैतिक है। यह भी एक अनैतिक आरोप लगाया जा रहा है। यह सेक्सिस्ट है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह निराशाजनक है, लेकिन साथ ही यह क्षेत्र के साथ आता है। मैं यह नहीं कह सकती कि मैं बहुत हैरान थी ऐसी अफवाहें सुनने के बाद।


अमेरिकी सितारे जॉनी डेप और एम्बर हर्ड 2009 में द रम डायरी के सेट पर मिले थे। उस समय के दौरान, जॉनी डेप फ्रांसीसी अभिनेत्री वैनेसा पारादीस के साथ एक रिलेशनशिप में थे जबकि एम्बर हर्ड फोटोग्राफर तस्या वान री को डेट कर रहे थे। इसी सेट से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी और उन्होंने अपने अपने पार्टनर को छोड़ कर कुछ साल बाद डेटिंग शुरू कर दी। 2015 में उन्होंने शादी कर ली। 


आपको बता दें कि 2016 में हर्ड ने तलाक के लिए अर्जी दी और आरोप लगाया कि डेप ने ड्रग्स या शराब के प्रभाव में उनकी शादी के दौरान उनका शारीरिक शोषण किया था। डेप ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि हर्ड दुरुपयोग का आरोप लगाकर समय से पहले वित्तीय समाधान को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा थी। 2017 में उनके तलाक को अंतिम रूप दिया गया। जॉनी डेप ने बाद में एम्बर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा किया क्योंकि उन्होंने 2018 में वाशिंगटन पोस्ट में एक ऑप-एड लिखा था। ऑप-एड में, शीर्षक "मैंने यौन हिंसा के खिलाफ बात की - और हमारी संस्कृति के क्रोध का सामना किया। . इसे बदलना होगा," हर्ड ने दावा किया कि वह एक घरेलू दुर्व्यवहार से बची थी। हालांकि उन्होंने डेप का नाम नहीं लिया।

प्रमुख खबरें

केरल, कर्नाटक और तेलंगाना- पहले दिन ही ताबड़तोड़ ऐलान कर नितिन नवीन ने अपने इरादे बता दिए

Gajar ka Halwa Recipe: अब घर पर बनेगा परफेक्ट दानेदार हलवा, ये Secret Tips आएंगे काम

BJP Leader Aparna Yadav ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, पति Prateek Yadav ने किया था तलाक देने का ऐलान

छत्तीसगढ़ की स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत की आशंका, 10 से अधिक घायल