जेपी नड्डा बोले, 20 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बनने के लक्ष्य की राह पर भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2019

रोहतक। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केकार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं और अब वह 20 करोड़ सदस्यों वाला संगठन बनने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उनमें देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति नहीं है और वे बस कुर्सी के पीछे लगे रहते हैं। पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 50 दिनों में किया गया कार्य भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। हम किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं, हम अपना ही रिकार्ड तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस सदस्यता अभियान के तहत हमने 11 करोड़ सदस्य बनाए हैं और अब हमने 20 करोड़ तक पहुंचने का लक्ष्य बनाया है।’’ उनकी हरियाणा यात्रा इस मायने से अहम है कि राज्य में इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है । अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान नड्डा वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलेंगे और विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नकवी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, कड़ी मेहनत और शिष्ट आचरण से लोगों के दिल जीतें

नड्डा ने कहा, ‘‘ देश में 1300 राजनीतिक दल हैं और उनमें किसी का बेटा राजनीति कर रहा है, तो कोई राजनीति में इसलिए है कि वह खास जाति या वंश से है। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जहां साधारण व्यक्ति राजनीति में शीर्ष पद पर पहुंच सकता है।’’ नरेंद्र मोदी और अमित शाह का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे साधारण परिवार से आये हैं और राजनीति में शीर्ष पदों पर पहुंचे।  उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी एक एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां लोकतांत्रिक मूल्य हैं।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘जब हम कांग्रेस मुक्त देश की बात करते है तो इसका मतलब बस कांग्रेस पार्टी नहीं है। हमारा मतलब भ्रष्टाचार मुक्त, कमीशन मुक्त भारत है।’’

प्रमुख खबरें

हरियाणा के किसान ने अपने बेटे की शिक्षा के लिए जमीन बेची, साथी भारतीय दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया में उसकी हत्या कर दी

भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त पर हुआ बंद, सेंसेक्स 17 अंक चढ़कर 73,895 पर बंद

Prajatantra: जवानों की शहादत पर सियासत, चन्नी के चुनावी स्टंट वाले बयान पर विवाद, भड़की भाजपा

Glowing Skin: गर्मियों में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड