By रितिका कमठान | Oct 01, 2023
एशियन गेम्स में चीन की गलत हरकत एक बार फिर से उजागर हो गई है। अपनी धोखाधड़ी भरी हरकत करने वाला चीन इस बार खेल के मैदान में भी इस हरकत को करने से बाज नहीं आया है। इस बार महिला 100 मीटर हर्डल में ज्योति यारराजी के साथ ये धोखाधड़ी हुई है।
इस मुकाबले में ज्योति ब्रोन्ज मेडल जीत सकी है। दरअसल मैच में उस गलत स्टार्ट कार्ड चीन की खिलाड़ी ने किया। इससे स्पष्ट रूप से ज्योति की लय को नुकसान पहुँचाया। नियमों के अनुसार केवल चीनी ही गलत स्टार्ट कार्ड के हकदार थे लेकिन जूरी ने चीन को जीवित रखने के लिए ज्योति की लय को तोड़ दिया।