कैलाश गहलोत ने ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

नयी दिल्ली| दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को यहां ई-ऑटो मेले का उद्घाटन किया, जहां संभावित खरीदार सभी उपलब्ध वाहन मॉडलों का टेस्ट-ड्राइव कर सकते हैं और वाहनों को खरीदने के लिए ऋण विकल्पों का पता लगा सकते हैं।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित मेला दो अलग-अलग जगहों - सराय काले खां में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च (आईडीटीआर) और लोनी में शुरू हुआ है।

सात दिन का यह मेला 31 अक्टूबर तक रोजाना सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। बयान में कहा गया कि ई-ऑटो निर्माता महिंद्रा, पियाजियो, ईटीओ मोटर्स एवं सारथी और साथ ही महिंद्रा फाइनेंस, बजाज फिनकॉर्प, कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) जैसे ऋणदाता मेले में हिस्सा ले रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अदालत ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों को 12 और 10 साल की सजा सुनाई

 

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास