कल्कि (कविता)

By अनिता सुधीर श्रीवास्तव | Feb 27, 2019

हिन्दी काव्य मंच 'हिन्दी काव्य संगम' की ओर से प्रेषित कविता 'कल्कि' में कवयित्री अनिता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया है कि कलयुग में जब पाप का घड़ा भर जाएगा तो विष्णु जी का अवतार कल्कि अवतरित होंगे।

जब जब हुई धर्म की हानि

पाप और अत्याचार बढ़े,

धरा पर "विष्णु" ने ले अवतार,

किया था पापियों का संहार।

 

त्रेता में "राम", द्वापर में कृष्णा

"नरसिंह", बुद्धा ने ले अवतार

धरा को मुक्त करा पापियों 

से, किया था दुष्टों का संहार।

 

प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार

फल फूल रहा है भ्रष्टाचार

रिश्ते हो रहे हैं तार तार

मरना मारना हो गया व्यापार।

 

अब कौन आयेगा ले नया अवतार

"कल्कि" का कब तक करोगे इन्तेजार।

 

कलयुग है कलयुग ये,

स्वयम "कल्कि" बन जाओ

भीतर के राक्षस को मारो

अन्याय के खिलाफ बिगुल बजाओ।

 

एक अवतार का ना करो इंतजार

एक सौ पैंतीस करोड़ अवतरित हो जाओ 

मन कर्म वचन से शुद्ध हो 

देश के लिए मर मिट जाओ।

 

-अनिता सुधीर श्रीवास्तव

(शिक्षिका- रसायन शास्त्र)

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील