कलराज मिश्र की अपील, स्थानीय उत्पादों को ही खरीदें लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि अब समय आ गया है कि स्थानीय सामान बनाने वाले लोगों की मदद की जाये और हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह स्थानीय उत्पादों को खरीदें। उन्होंने कहा कि कोविड के इस आपातकाल के दौर ने हमें जीवन के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके बारे में हमने कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा था। जीवन की सभी गतिविधियों को रोक दिया है, किन्तु साथ ही एक अवसर भी प्रदान किया है कि हम कुछ गंभीर और महत्वपूर्ण निर्णय ले पायें। वोकल फॉर लोकल भी एक ऐसा ही कार्य है, जो देश और समय की जरूरत है मिश्र बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। मिश्र ने कहा कि देश के एक सौ तीस करोड़ देशवासियों का लोकल उत्पादों के प्रति संकल्प व दृढ़ विश्वास से ही लोकल के लिए वोकल होने और लोकल को ग्लोबल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल के इस अभियान से देश की कम्पनियों में गर्व की भावना मजबूत होगी तथा बेहतर उत्पाद बनाने की तरफ भी देश की निर्माता कम्पनियों को प्रोत्साहन मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में 167 नये मामले सामने आए, एक की मौत

उन्होंने कहा कि यह अवधारणा भारतीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी। वर्तमान आर्थिक संकट को दूर करने के लिए भारी निवेश की आवश्यकता है। इसलिए भारतीय उत्पादों को खरीदने से भारतीय अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक बढ़ावा मिलेगा। यह अभियान देश के लिए बहुत आवश्यक है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज