पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वास्थ्य में आया सुधार, जल्द हो सकते है डिस्चार्ज

By सुयश भट्ट | Jun 11, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया जा रहा है कि अब कमलनाथ के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल से उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है  जिसमें वे अपने बेड के पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने जताया प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार

बता दें कि कमलनाथ का स्वास्थ्य अब ठीक है, उन्हें बुखार नहीं आ रहा है। उनके सारे आवश्यक टेस्ट हो चुके है और सभी टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल आई है। डॉक्टरों ने उन्हें अभी अस्पताल में सिर्फ ऑब्जर्वेशन में रखा है। और उसी आधार पर डॉक्टर अस्पताल से उनके डिस्चार्ज का निर्णय लेंगे।

इसे भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भोपाल के बाजारों में नजर आई रौनक

वहीं जानकारी मिली है कि कमलनाथ अस्पताल में अपने कक्ष से नियमित दिनचर्या के तहत सभी रूटीन कार्यों को भी कर रहे हैं। वहीं फोन के माध्यम से वे लगातार प्रदेश के नेताओं से संपर्क में हैं। इसके साथ ही मिलने आने वाले लोगों से वे मुलाकात भी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच

Darsh Amavasya 2024: दर्श अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए करें पिंडदान, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

गृह मंत्री Amit Shah ने डाला वोट, दूसरे चरण में इन सीटों पर हो रही वोटिंग

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता