पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने को लेकर कंगना रनौत माफी मांगे: सेंट्रल प्रेस क्लब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

भोपाल। मध्य प्रदेश सेंट्रल प्रेस क्लब ने मुंबई में आठ दिन पहले एक पत्रकार से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। मध्य प्रदेश सेंट्रल प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समन्वयक सरमन नगेले ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल प्रेस क्लब बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा मीडिया कर्मी के खिलाफ असभ्य, असांस्कृतिक, भद्दी और गाली-गलौज वाली भाषा के इस्तेमाल की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार और पत्रकारों के साथ गाली-गलौज करना अस्वीकार्य है। 

इसे भी पढ़ें: ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में फिर से धूम मचाएगी नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी

सरमन ने बताया कि कंगना की भाषा काफी आपत्तिजनक है। उन्हें पत्रकारों से न केवल माफ़ी मांगना चाहिए, बल्कि मीडिया का सम्मान भी करना चाहिए। मालूम हो कि कंगना मुंबई में अपनी नई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गानों की रिलीज के अवसर पर एक प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची थीं। प्रेस कांफ्रेंस में जैसे ही एक पत्रकार ने अपना परिचय देते हुए कंगना से सवाल पूछना चाहा, तो वह भड़क उठीं थी। अभिनेत्री ने उक्त पत्रकार पर अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी की रानी’ को लेकर गलतबयानी करने का आरोप लगाया, जिससे पत्रकार ने इनकार किया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal