आखिरी टेस्ट में स्वाभाविक अंदाज में रन बनाना चाहते हैं Kari

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कारी का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रक्षात्मक खेलने की बजाय अपनी स्वाभाविक शैली में बल्लेबाजी करने से वह अधिक रन बना सकेंगे। कारी अभी तक श्रृंखला में 56 रन ही बना सके हैं। उनका मानना है कि टर्न लेती पिचों पर खेलने की आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की अपनी शैली है और वह नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे आखिरी टेस्ट में अपने अंदाज में खेलेंगे।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ पहले टेस्ट में मेरे भीतर आत्मविश्वास नहीं था और दूसरे में रक्षात्मक अंदाज में खेलते हुए आउट हो गया। अब मैं अपने स्वाभाविक तरीके से खेलूंगा। अपने स्वीप शॉट खेलूंगा। भारत में अपनी शैली में ज्यादा बदलाव करके खेलना सही नहीं होता।’’ आस्ट्रेलिया ने यहां होलकर स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता हालांकि भारत अभी भी श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है।

कारी ने कहा ,‘‘ हम सभी जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी अलग तरह से खेलते हैं। ट्रेविस हेड आक्रामक खेलता है तो पीटर हैंडस्कांब तेजी से खेलता है और स्टीव स्मिथ का अपना तरीका है। अहमदाबाद टेस्ट में हम अपने स्वाभाविक अंदाज में ही खेलेंगे।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान