कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 8,960 नये मामले, 136 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2020

बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,960 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.18 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से 136 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 5,368 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस अवधि में 7,464 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2.27 लाख लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 86,347 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 754 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 9,386 नये मामले, 141 और लोगों की मौत

इसके मुताबिक, शुक्रवार को सामने आए नए मामलों में से अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 2,721 नये मरीज सामने आए। संक्रमण के नए मामलों में से बेंगलुरु शहरी जिले में 2,721, मैसूर में 726, बेल्लारी में 484, दावणगेरे में 379, हसन में 357, शिवमोग्गा में 314, धारवाड़ 299 मामले सामने आए। राज्य में अब तक 27.13 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान