कैरोलिना प्लिस्कोवा ने सिमोना हालेप को मात देकर फाइनल में की जगह पक्की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2019

मियामी। चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने मियामी ओपन डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।  विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज प्लिस्कोवा ने इस मुकाबले को 7-5, 6-1 से अपने नाम किया।

इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश

इस हार के साथ ही रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी करने का हालेप का सपना भी टूट गया। जापान की नाओमी ओसाका और पेट्रा क्वितोवा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हालेप के पास इस मुकाबले को जीत कर नंबर एक रैंकिंग पर वापसी करने का मौका था।

इसे भी पढ़ें: मिशा जिल्बरमैन ने कहा, खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव

खिताबी मुकाबले में प्लिस्कोवा का समाना ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा। बार्टी ने दूसरे सेमीफाइनल में एस्तोनिया की एनेट कोंटावीट को 6-3, 6-3 से हराया।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress