हाथ में थाली-चम्मचा सिर पर भगोना, नये अंदाज में कार्तिक आर्यन ने मानी पीएम मोदी की अपील

By रेनू तिवारी | Mar 23, 2020

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बहुत ही कम समय में लोगों का दिल जीत लिया है। कार्तिक का फिल्म प्यार का पंचमाना में 5 मिनट का लड़कियों पर दिया गया वो भाषण आज भी लोगों को याद है। उसी तर्ज पर कार्तिक आर्यन ने हाल में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें कार्तिक अपने परेशान वाले अंदाज में लोगों को घर बैठने की सलाह दे रहे थे। कार्तिक का वीडियो काफी वायरल हुआ था।  ये वीडियो इतना लोगों को पसंद आया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया था। इसके बाद अब कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन काफी फनी लग रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना के डर से आइसोलेशन में रहकर ऐसा हो गया है रणवीर सिंह का हाल, दीपिका हुई हैरान 

दरअसल कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस से जंग में जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। कार्तिक नें अपने आपको घर में कैद कर लिया और प्रधानमंत्री मोदी की अपील को स्वीकार करते हुए वह अपनी 22 मार्च को 5 बजे घर की बालकनी में आकर कोरोना से जंग कर रहे है इन डॉक्टर नर्स , पुलिस, सेना, पत्रकार, सफाई कर्मचारी, तमाम लोग जो अपनी जान की परवाह किए बगैर इस महामारी का सामना कर रहे हैं, उनके लिए देश की जनता के साथ ताली, थाली, घंटी आदि बजाकर कोरोना कमांडोज का अभिनंदन किया। 

 

इसे भी पढ़ें: विदेश से शूटिंग कर भारत वापस लौटे 'बाहुबली' प्रभास, सेल्फ आइसोलेशन किया

कार्तिक आर्यन ने भी अपनी बालकनी पर जाकर 5 मिनट तक ताली बजाई। ताली के साथ साथ कार्तिक आर्यन ने थाली भी बजाई। कार्तिक आर्यन ने थाली को बजाने के लिए अलग पोशाक पहनी। सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कार्तिक आर्यन के एक हाथ में थाली है और उन्होंने दूसरे हाथ में  चम्मचा पकड़ा हुआ है और फनी अंदाज में सिर पर कैप की तरह भगोना पहना हुआ है। लोगों को कार्तिक की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा कुछ लोगों ऐसे भी है जो कार्तिक को इस गंभीर मौके पर फन करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

‘वोट जिहाद’ का बयान देने वालीं Salman Khurshid की भतीजी का Akhilesh ने किया बचाव

JDS और BJP नेता महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें पीड़िताओं से मिलने जाना चाहिए : Shivkumar

Ayodhya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, सरयू तट पर की आरती, हनुमानगढ़ी भी पहुंचीं

Prajwal Revanna का राजनयिक पासपोर्ट तुरंत रद्द किया जाए: Siddaramaiah का प्रधानमंत्री से अनुरोध