कार्तिक के साथ रिश्ते को लेकर सारा से नाराज़ हैं उनकी मां अमृता सिंह

By आकांक्षा तिवारी | Jun 18, 2019

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक आर्यन और सारा अली ख़ान के इश्क के चर्चे हैं। आज कल दोनों स्टार्स को अकसर ही साथ घूमते-फिरते देखा जाता है, लेकिन चुपके-चुपके। इसी तरह-तरह चुपके-चुपके कार्तिक आर्यन को इस बार सारा अली ख़ान के घर के बार देखा गया। इस दौरान कार्तिक ने ब्लैक शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद कूल दिख रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: हमें अपने देश पर आंख मूंदकर गर्व नहीं करना चाहिए: आयुष्मान

हांलाकि, तस्वीरों में कार्तिक के साथ सारा कहीं भी नज़र नहीं आईं। वहीं इससे पहले ईद के मौके पर भी दोनों को साथ देखा गया था। कार्तिक और सारा किसी मस्ज़िद के बाहर साथ देखे गये थे। इस दौरान एक तरफ़ जहां कार्तिक ने अपना मुंह सफ़ेद रुमाल से ढका हुआ था, तो वहीं दूसरी ओर सारा अपने चेहरे पर नकाब लपेटे हुई दिखाईं दी। 

 

हांलाकि, ये दो दिल भले ही चुपके-चुपके तेज़ी से मिल रहे हों, पर सारा का कार्तिक के नजदीक जाना उनकी मां अमृता सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि अमृता इस बात को लेकर सारा से नाराज़ भी चल रही हैं। कहा जा रहा है कि सारा की प्रोफ़ेशनल लाइफ़ का असर उनकी निज़ी ज़िंदगी पर भी हो रहा है। बॉलीवुड में डेब्यू के साथ से ही लगातार उनका नाम कार्तिक के साथ जोड़ा जा रहा है और यही बात अमृता सिंह को पसंद नहीं आ रही है। अभिनेत्री अमृता सिंह चाहती हैं कि इस समय सारा का सारा फ़ोकस उनके करियर पर होना चाहिये।

इसे भी पढ़ें: लाख कोशिशों के बाद भी अमिताभ बच्चन के लिये अपना प्यार नहीं छिपा पाईं रेखा!

वहीं अगर इस मसले पर सारा के पापा सैफ़ अली ख़ान की बात की जाये, तो उन्हें इस जोड़ी से कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि वो डैडी कूल हैं। वहीं तस्वीरों में कार्तिक को देख कर ऐसा लग रहा था, जैसे वो सोकर उठते ही सारा के पास आ गये और उनके बाल भी बिखरे हुए थे। वहीं अगर दोनों स्टार्स के वर्कफ़्रंट की बात करें, तो सारा और कार्तिक इन दिनों इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'लव आज कल 2' में बिज़ी हैं। फ़िल्म की शूटिंग के चलते दोनों ज़्यादातर टाइम साथ में बिताते हैं। अब ये सब फ़िल्म प्रमोशन के लिये किया जा रहा है या सच में कुछ है, वो तो यही जानें।

 

- आकांक्षा तिवारी

 

प्रमुख खबरें

Smriti Mandhana की सगाई की अंगूठी गायब! Palash Muchhal से शादी टलने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हैरान

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट; कोर्ट ने ईडी को दिया 24 जनवरी का वक्त

Prabhasakshi NewsRoom: वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए Shashi Tharoor ने पेश किया विधेयक, बोले- महिला की ना का मतलब ना होना चाहिए

National Herald case डीके शिवकुमार को EOW का समन, बोले- सब कुछ साफ है, फिर क्यों जांच?