कार्तिक आर्यन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, IIFA 2022 में देने वाले थे खास प्रफोर्मेंस

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2022

हाल ही में फिल्म भूल-भुलैया 2 से बॉलीवुड की सिनेमाघरों में वापसी करवाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।  कार्तिक आर्यन इस साल IIFA 2022 में शामिल होने वाले थे, लेकिन गाईड लाइन के अनुसार उन्होंने अपनो कोविड टेस्ट करवाया जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

 

इसे भी पढ़ें: इतंजार खत्म! शाहरुख की फिल्म Jawaan का टीजर रिलीज, सलमान ने लिखा ये दबंग मैसेज

 

कार्तिक का IIFA 2022 में अपनी एक शानदार प्रफोर्मेंस देने वाले  थे लेकिनअब वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फंक्न में शामिल नहीं हो सकते।  उनकी ये प्रफोर्मेंस 4 जून को हेने वाली थी। भूल भुलैया 2 अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण की खबर साझा की है। अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा "कोविड पॉजिटिव।"

 

इसे भी पढ़ें: सादगी पसंद नूतन की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी थी


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की नई रिलीज 'सम्राट पृथ्वीराज' के बावजूद फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा क्योंकि गुरुवार के संग्रह से 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया 2' ने अपने तीसरे शुक्रवार को लगभग 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का कुल कलेक्शन अब 143 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फिल्म 175 करोड़ रुपये के करीब अपनी नाटकीय दौड़ पूरी कर लेगी।


प्रमुख खबरें

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया

क्या राष्ट्रपति भवन अब पक्षपात का अखाड़ा? पुतिन के भोज से विपक्षी नेताओं को दरकिनार करने पर भड़के कांग्रेस सांसद

सुप्रीम कोर्ट ने AI पर नियंत्रण की मांग ठुकराई, कहा- हम तकनीक के खतरों से वाकिफ, इंसानी जज ही लेंगे अंतिम निर्णय!