Kashmir Encounter : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी

By रितिका कमठान | Mar 18, 2023

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सेना ने बड़ा कदम उठाया है। आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी की आतंकवादी जंगल में छिपे है, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मुठभेड़ शुरू हुई। जानकारी की मुताबिक यह दो आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना है। कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की टीमों ने इलाके को खाली कराकर चारों तरफ से घेराबंदी कर ली है।

 बता दें कि शुरुआत में सेना और सुरक्षा बल मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी बीच आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। बता दें की ये एनकाउंटर पुलवामा के मित्रिगम इलाके में हुआ है।

खाली कराया गया इलाका

बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा शुरू की गई गोलीबारी का जवाब दिया। अधिकारी के मुताबिक दोनों। तरफ से गोलीबारी की जा रही है।  बता दें की जिस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, उस इलाके को खाली।करा लिया गया है। लोगों से भी।अपील की गई है की घरों में रहें।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत