पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केदार जाधव की हुई सर्जरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

मुंबई। पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर केदार जाधव की सर्जरी हुई है और इस भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करके भारतीय टीम में वापसी करेंगे। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए जाधव सात अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पहले मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और फिर टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाए। 

जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सर्जरी के बाद मैं अपने बारे में अपडेट देने को लेकर झिझक रहा था लेकिन अब मैंने महसूस किया है कि आप सब मेरी मजबूती और मेरी प्रेरणा हो जिससे मुझे आगे बढ़ने में मदद मिलती है। जल्द ही खेलने के लिए मैं अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’’ पिछले कुछ समय से चोटिल होने के बावजूद जाधव ने 15 जून को यो यो टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन संपर्क करने पर उन्होंने इसकी जानकारी देने से इनकार कर दिया। 

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ