केजरीवाल ने कहा नाचने वाला तो तिवारी ने इसे बताया पूर्वांचल का अपमान

By अभिनय आकाश | May 04, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान सभी दल के नेताओं का अपनी पार्टी के प्रत्याशी को बेहतर बताकर विरोधियों को निशाने पर लेना तो आम बात है। एक-दूसरे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। भाजपा नेता व उत्तर पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी हंसराज हंस को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर अभी दोनों दलों के बीच तकरार जारी ही था कि केजरीवाल के एक और बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रैली में मनोज तिवारी को गाने-बजाने वाला बताकर वोट न देने की अपील की थी। जिसके बाद दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल के इस बयान से वो बहुत आहत हैं।

इसे भी पढ़ें: अपना वोट काम के आधार पर दें न कि नाम पर: केजरीवाल

मनोज तिवारी ने कहा कि यह सिर्फ उनका अपमान नहीं है, यह पूर्वांचल के लोगों का अपमान है। जो दिल्ली समेत देश के अन्य स्थानों पर रहते हैं, जो देश को जोड़ने का काम करते हैं और यह सभी पूर्वांचलवासी 12 तारीख को अरविंद केजरीवाल को अपने वोट के जरिए जवाब देंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने  रोड शो के लिए सबसे रोचक मुकाबले वाली सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली पर पहुंचे। इस सीट पर दो मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा के मनोज तिवारी के अलावा आप के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चुनाव मैदान में है। केजरीवाल ने रोड शो के दौरान सीधे मनोज तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा हुए कहा कि मनोज तिवारी नाचते बहुत अच्छा हैं लेकिन इस बार नाचने-गाने वालों को वोट मत दीजिए। दिलीप पांडेय को वोट दीजिए जो नाच तो नहीं सकते पर आपके क्षेत्र के लिए काम जरूर करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana