अपना वोट काम के आधार पर दें न कि नाम पर: केजरीवाल

give-your-vote-on-the-basis-of-work-not-on-that-name-kejriwal

दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जायेंगे। मौजूदा सांसद तिवारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सांसद ने बीते पांच सालों में कोई काम नहीं किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि वे अपना वोट काम के आधार पर दें न कि नाम पर। उत्तर पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी दिलीप पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए आयोजित रोडशो में केजरीवाल ने कहा कि लोगों को वोट देते समय सतर्क रहना होगा कि वे अपना वोट किसे दे रहे हैं। आप संयोजक ने कहा, ‘‘यह देखिए कि आपके सांसद ने क्षेत्र में क्या काम किया।वोट काम पर दें न कि नाम पर।’’

इसे भी पढ़ें: हंसराज पर टिप्पणी को लेकर आयेग ने केजरीवाल से मांगा जवाब

इस सीट पर पांडे का मुख्य मुकाबला भाजपा के मनोज तिवारी और कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित से है। दिल्ली में 12 मई को वोट डाले जायेंगे। मौजूदा सांसद तिवारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सांसद ने बीते पांच सालों में कोई काम नहीं किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़