केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने CRPF के शहीद जवान के परिवार से मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2019

वयनाड (केरल)। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुये सीआरपीएफ के जवान वी वी वसंत कुमार के परिवार से मिलने के लिए बुधवार को वयनाड जिले में स्थित उनके घर गए और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया।

 

मुख्यमंत्री ने कुमार की पत्नी शीना, दो बच्चे बेटे अमनदीप (पांच) और बेटी अनामिका (आठ) और उनकी मां से बातचीत की। विजयन ने परिवार को कहा कि अगर शीना केरल पशु एवं पशुपालन विश्वविद्यालय में सहायक के तौर पर काम जारी रखने की इच्छुक नहीं है तो उन्हें पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती पर भड़के गिरिराज, बोले- भारत का खाकर पाकिस्तान की ना गाएं

 

राज्य सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी कि इस समय एक अस्थायी कर्मचारी शीना को विश्वविद्यालय में एक स्थायी स्टॉफ सदस्य बनाने के लिए कदम उठाये जाएंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इनमें वी वी वसंत कुमार भी शामिल थे। 

 

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम