एक साल बाद दिखीं किम जोंग उन की पत्नी, उत्तर कोरिया के अखबारों ने दी फ्रंट पेज में जगह

By अनुराग गुप्ता | Feb 17, 2021

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू बीते एक साल से गायब थी लेकिन बुधवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत किया। करीब एक साल बाद री सोल जू को देखे जाने की खबर उत्तर कोरिया के अखबारों के लिए अहम थी। इतना ही नहीं वहां के सबसे बड़े अखबार रोडोंग सिनमुन (Rodong Sinmun) ने तो फ्रंट पेज पर इस खबर को कवर किया। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में गहराया आर्थिक संकट, किम जोंग ने अपनी नाकामिया अधिकारियों पर मढ़ी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग जोग उन के साथ पत्नी री सोल जू ने बुधवार को डे ऑफ द शाइनिंग स्टार इन उत्तर कोरिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि यह कार्यक्रम उत्तर कोरिया के पूर्व शासक और किम जोंग उन के दिवंगत पिता किम जोंग इल की जयंती पर आयोजित किया जाता है।

कहां गायब थी री सोल जू ?

माना जा रहा है कि री सोल जू कोरोना वायरस से संक्रमित थीं और उन्हें आइसोलेट किया गया था। जिसकी वजह से न तो वह अपने पति किम जोंग उन के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थीं। हालांकि, री सोल जू एक साल तक कहां थी, इसकी जानकारी भी किसी के पास नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: तानाशाह किम जोंग का बदला पद, बने उत्तर कोरिया के सत्तारूढ़ पार्टी के महासचिव 

री सोल जू के एक साल तक गायब होने की वजह से उनको गर्भवती होने की अफवाहें फैल गईं। जिसे री सोल जू ने सिरे से खारिज कर दिया।

प्रमुख खबरें

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu

Uttar Pradesh के Bhadohi में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

Jamshed Ji Tata Death Anniversary: जमशेद जी टाटा के तीन सपने रह गए थे अधूरे, ऐसे खुद को किया था स्थापित