UK: किंग चार्ल्स III ने ऋषि सुनक को सरकार बनाने का दिया न्योता, पीएम बोले- किए गए वादे पूरा करूंगा

By अंकित सिंह | Oct 25, 2022

ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। किंग चार्ल्स III द्वारा ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। ऋषि सुनक ने आज किंग चार्ल्स III से मुलाकात की है। इसके बाद ऋषि सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। इस दौरान ऋषि सुनक ने साफ शब्दों में कहा कि मैं देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर वायदे को पूरा करूंगा। ऋषि सुनक ने कहा कि मेरी सरकार एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही के बारे में होगी। विश्वास अर्जित किया जाता है और मैं इसे हासिल करूंगा।

 

इसे भी पढ़ें: सुनक का प्रधानमंत्री बनना भारत के लिए सकारात्मक खबर एफटीए वार्ता को रफ्तार देने में मदद करेगा


ऋषि सुनक ने आगे कहा कि भविष्य में हमारे देश का नेतृत्व करने के लिए, अपनी जरूरतों को राजनीति से ऊपर रखने के लिए, मेरी पार्टी की सबसे बेहतरीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार तक पहुंचने और बनाने के लिए मैं यहां आपके सामने खड़ा हूं। हम साथ मिलकर अविश्वसनीय चीजें हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम उन बलिदानों के योग्य भविष्य का निर्माण करेंगे जो बहुतों ने किए हैं और कल और उसके बाद हर दिन आशा से भर देंगे। सुनक ने कहा कि मैं आर्थिक स्थिरता और विश्वास को इस सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखूंगा। इसका मतलब होगा कि आने वाले कठिन फैसले। लेकिन आपने मुझे COVID के दौरान लोगों और व्यवसायों की सुरक्षा के लिए सब कुछ करते हुए देखा। 

 

इसे भी पढ़ें: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आशीष नेहरा, जानें क्या है वजह


ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपसे यह वादा करता हूं कि आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मैं वही करुणा लाऊंगा। मैं जिस सरकार का नेतृत्व करता हूं, वह अगली पीढ़ी, आपके बच्चों और पोते-पोतियों को कर्ज में डूबे रहने के लिए नहीं छोड़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध व महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। ऋषि सुनक ने मंगलवार को उस समय इतिहास रच दिया, जब उन्हें महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भारतीय मूल का पहला ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक (42) हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। 

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी