ऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आशीष नेहरा, जानें क्या है वजह

ashish nehra
ANI
अंकित सिंह । Oct 25 2022 1:33PM

ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही आशीष नेहरा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। लोग उनके और ऋषि सुनक के फोटो को शेयर करने लगे। मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग आशीष नेहरा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देने लगे। लेकिन ऐसा क्यों हुआ यह हम आपको अब बता रहे हैं।

भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री होंगे। इस खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके चर्चा होने लगी। इन सब के बीच एक नाम सोशल मीडिया पर और सक्रिय हो गया। वह नाम था आशीष नेहरा का। ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही आशीष नेहरा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। लोग उनके और ऋषि सुनक के फोटो को शेयर करने लगे। मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग आशीष नेहरा को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देने लगे। लेकिन ऐसा क्यों हुआ यह हम आपको अब बता रहे हैं। दरअसल, ऋषि सुनक और आशीष नेहरा का चेहरा मिलता-जुलता है जैसा कि कई तस्वीरों में सोशल मीडिया पर दिखाया भी गया है।

इतना ही नहीं, दोनों की स्माइल, फेस कट और हेयर स्टाइल की भी इन तस्वीरों में बिल्कुल एक जैसी दिख रही हैं। यही कारण है कि लोग आशीष नेहरा को ऋषि सुनक से जुड़ने लगे। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो आशीष नेहरा को यह भी कहने लगे हैं कि कोहिनूर देना मत भूलना। आपको बता दें कि आशीष नेहरा भारत के तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने तो 1999 से लेकर 2017 तक टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। फिलहाल आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं। उनके ही कार्यकाल में इस बार गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता है।

देखिए कुछ मीम्स

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़