किरेन रिजिजू का दावा, नरेंद्र मोदी के PM बनने के बाद देश की एक इंच जमीन नहीं गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2022

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने एक इंच भी जमीन नहीं खोई है। उन्होंने सदन में यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए बसपा के एक सांसद की टिप्पणी को लेकर यह बात कही। दरअसल, बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने यूक्रेन संकट पर अपनी बात रखते हुए भारत और चीन की सीमा के संदर्भ में कुछ दावा किया। बाद में कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि बसपा सांसद को देश की संसद में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, एक इंच हमारी जमीन नहीं गई है। जो जमीन गई है वह पहले गई है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर सरकार की सफाई, हरदीप पुरी बोले- US और UK की तुलना में कम बढ़े दाम


‘ऑपरेशन गंगा’ में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रिजिजू ने विपक्षी सदस्यों के आरोपों का प्रतिवाद करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के युद्ध के हालात में सरकार जो भी करती है देश के लिए करती है। इस अभियान में तो सबको मौन व्रत रखना चाहिए था। अभियान खत्म होने के बाद आप कुछ कह सकते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्रेय देने के लिए नहीं कह रहा हूं। कोई भी सरकार होती यह करती है। यह हमारा कर्तव्य था।

प्रमुख खबरें

Yogi Adityanath Rally in Sambhal | कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है, योगी आदित्यनाथ का बयान

Best Anti-Ageing Fruits: चेहरे की झुर्रियों की दूर करेंगे ये 3 फल, दिखेंगी आप जवां

Swati Maliwal ने पूर्वी दिल्ली से AAP के लोकसभा उम्मीदवार के लिए किया प्रचार

EVM Order On Remark | ईवीएम ऑर्डर पर पीएम मोदी की करारा तमाचा वाली टिप्पणी के बाद Congress ने थप्पड़ वाला तंज कसा