Kiren Rijiju ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात, कहा- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है

By अभिनय आकाश | Dec 17, 2022

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने वहां की तस्वीर भी ट्वीट की है और कहा है कि हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से हर मोर्चे के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर बताया, "भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण अरुणाचल प्रदेश के तवांग में यांग्त्से क्षेत्र अब पूरी तरह से सुरक्षित है।"तवांग झड़प के बाद पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री का दौरा हुआ है।  

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: राहुल गांधी ने कहा- हमारी सेना पिट रही है, BJP ने पूछा- जयचंद कब तक China का साथ दोगे?

इस तस्वीर से उन लोगों को भी जवाब मिल गया है कि  यांगत्से में सबकुछ सामान्य है और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को पीछे की ओर ढकेल दिया है। जो आशंकाएं और सवाल लोग सियासी तौर पर उठाते रहते हैं कि चीनी सैनिक भीतर घुस गए, भारतीय सेना को पीछे हटना पड़ा। ये सारी चीजें बिल्कुल व्यर्थ है। किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से ही सांसद भी हैं। यहां पर पूरे इलाकों में वो पहले भी जाते रहते हैं और लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। सहहदी इलाकों के जितने भी सांसद हैं वो वहां पर जाकर लोगों से मुलाकात करते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Tawang Clash: राहुल गांधी को राजनाथ का जवाब, गलवान हो या तवांग, हमारे जवानों ने वीरता और पराक्रम को साबित किया

9 दिसंबर को चीनी सेना संग भारतीय जवानों की झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का तवांग में पहुंचना सेना और आम लोगों के लिए भी अहमियत रखती है। फिर वहां से तस्वीर पोस्ट किए जाने के बाद उन तमाम उठते सवालों पर विराम भी लगा देते हैं। 

प्रमुख खबरें

चुनाव हारने के बाद गलत धारणाएं फैला रही कांग्रेस, जेपी नड्डा बोले- बिहार ने SIR पर लगाई मुहर

Bollywood Wrap Up | जहां से भी घुसोगे, सामने हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज, फैंस हुए खुश

Shakarkandi Chips: बच्चों को खिलाएं हेल्दी क्रिस्पी शकरकंद के चिप्स, बार-बार मांगेंगे, जानें बनाने का तरीका और इसके फायदे

UP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास महिलाओं को सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यूपी आंगनबाड़ी भर्ती हुई शुरू