फ्रांस के नीस शहर में एक हमलावर ने की महिला की हत्या, कहा- 'अल्लाह सबसे बड़ा'

By निधि अविनाश | Oct 29, 2020

फ्रांस में एक और चौंकाने वाला और क्रूर हमले होने की खबर सामने आई है। पुलिस और अधिकारियों के मुताबिक, एक व्यक्ति ने  "अल्लाहु अकबर" चिल्लाते हुए एक महिला की हत्या कर दी वहीं नीस के एक चर्च में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में दो अन्य लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि हमले में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है और कई घायल हुए हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि एक महिला को निर्वस्त्र कर दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें: जाने-माने भारतीय-अमेरिकी डॉ दिनेश पटेल को उटाह गवर्नर के मेडल से किया गया सम्मानित

हमलावर 'अल्लाहु अकबर' कहते रहा

नीस के मेयर, ईसाई एस्ट्रोसी ने ट्विटर पर कहा कि यह शहर के नॉट्रे डेम चर्च में या उसके पास हुआ था और पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। एस्ट्रोसी ने कहा कि हमलावर ने "अल्लाहु अकबर"  चिल्लाया था, और अल्लाह  सबसे बड़ा है कहा था। एस्ट्रोसी ने कहा, "हमलावर को जब हिरासत में लिया जा रहा ता तब भी वह " अल्लाहु अकबर चिल्ला रहा था। मेयर ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पुलिस ने गोली मारी जिसके बाद उसे अब अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक छात्र ने फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या कर दी थी। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला