जाने-माने भारतीय-अमेरिकी डॉ दिनेश पटेल को उटाह गवर्नर के मेडल से किया गया सम्मानित

 जाने-माने भारतीय-अमेरिकी डॉ दिनेश पटेल

भारतवंशी डॉ दिनेश पटेल को जैव प्रौद्योगिकी और दवा क्षेत्र में योगदान के लिए उटाह गवर्नर के मेडल से सम्मानित किया जाएगा।पटेल करीब 40 साल पहले उटाह आए थे। उनके नवाचारों और कड़ी मेहनत ने वित्तीय सफलता हासिल की और दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन में सुधार किया।

वाशिंगटन। जाने-माने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी डॉ दिनेश पटेल को जैव प्रौद्योगिकी और दवाक्षेत्र में योगदान के लिए उटाह गवर्नर के लाइफ टाइम अचीवमेंट मेडल फॉर साइंस एंड टेक्नॉलॉजी से नवाज़ा गया है। बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रॉकी पर्वत क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी और फार्मास्टयुकल्स के जनक माने जाने वाले पटेल ने उटाह के विज्ञान और प्रौद्योगिकी समुदाय को समृद्ध बनाने और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें: अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए हैरिस ने कहा- 'मुझे गर्व है कि मैं एक देशभक्त अमेरिकी नागरिक हूं'

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए गवर्नर का मेडल 1987 से उन लोगों सम्मानित के तौर पर दिया जाता रहा है जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य की उत्कृष्ट सेवा की है। पटेल करीब 40 साल पहले उटाह आए थे। उनके नवाचारों और कड़ी मेहनत ने वित्तीय सफलता हासिल की और दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन में सुधार किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़