आर्ट्स में भी है बेहतरीन भविष्य, करें इन सब्जेक्ट्स की पढ़ाई

By वरूण क्वात्रा | Jan 11, 2020

दसवीं के बाद अधिकतर छात्र साइंस स्ट्रीम की तरफ अधिक रूझान दिखाते हैं, लेकिन आर्ट्स में भी ऐसे कई सब्जेक्ट्स होते हैं, जिन्हें 11वीं व 12वीं में पढ़कर छात्र कई बेहतरीन कॅरियर विकल्प चुन सकते हैं। आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों को कई कॅरियर विकल्प और अवसर प्रदान करता है। यह स्ट्रीम मानविकी, दृश्य कला, प्रदर्शन कला, साहित्यिक कला आदि जैसे भागों से बनी है। इस स्ट्रीम में कई तरह के अध्ययन जैसे विजुअल आर्ट्स जैसे (चित्रकला, मूर्तिकला, ड्राइंग आदि), परफार्मिंग आर्ट्स (संगीत, नृत्य, नाटक आदि), साहित्यिक कला (भाषा, साहित्य, दर्शन आदि), इतिहास, कानून, मानविकी विषय, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान आदि शामिल हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम में किन विषयों की पढ़ाई करते हैं और 12वीं के बाद आप अपना कॅरियर कहां−कहां देख सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: फैशन डिजाइनिंग करने का है मन, तो पहले जान लें कोर्स फीस डिटेल्स

सब्जेक्ट्स

सबसे पहले बात करते हैं आर्ट्स स्ट्रीम में पढ़े जाने वाले विषयों के बारे में। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र मुख्य रूप से इन विषयों की पढ़ाई करते हैं−

 

अंग्रेजी

इतिहास

भूगोल

राजनीति विज्ञान

अर्थशास्त्र

अन्य साहित्य विषय− हिंदी, क्षेत्रीय भाषाएं आदि

मनोविज्ञान

संगीत

गृह विज्ञान

फिजिकल एजुकेशन

पब्लिक एडमिनिस्टेशन

अंक शास्त्र

कंप्यूटर विज्ञान

फाइन आर्ट्स

सोशियोलॉजी

इसे भी पढ़ें: दसवीं के बाद घर बैठने की जरूरत नहीं, इन जॉब्स के लिए करें अप्लाई

यहां बनाएं कॅरियर

अक्सर छात्रों व पैरेंट्स के मन में यह धारणा होती है कि आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र एक बेहतर भविष्य नहीं बना सकते, जबकि वास्तविकता इससे बहुत अलग है। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 12वीं के बाद एक नहीं, बल्कि कॅरियर के कई बेहतरीन विकल्प मौजूद होते हैं। अगर आप भी आर्ट्स स्ट्रीम ले रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आप भविष्य में किन क्षेत्रों में जा सकते हैं तो उनमें से प्रमुख हैं−

 

एल.एल.बी

बिजनेस मैनेजमेंट

मास कम्युनिकेशन

फॉरेन लैंग्वेजेज

लिटरेचर

टूरिज्म या होटल मैनेजमेंट

एनीमेशन

इंटीरियर डिजाइनिंग

इवेंट मैनेजमेंट

 

इसके अलावा आजकल कुछ शॉर्ट कोर्सेज भी मौजूद हैं, जो आपको कॅरियर के बेहतर विकल्प मौजूद करता है। भले ही आप आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र हैं, आप उन कोर्सेज को करके भी बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

 

रखें इसका ध्यान

दसवीं के बाद आप किसी भी स्ट्रीम में एडमिशन लेने से पहले एक बार कॅरियर काउंसलर से अवश्य मिल लें। वह आपकी रूचि व योग्यताओं के आधार पर आपको बेहतरीन सलाह दे पाएंगे। कई बार ऐसा भी होता है कि छात्र दूसरों की देखा−देखी किसी स्ट्रीम में दाखिला ले लेते हैं और बाद में उन्हें पछतावा होता है। वैसे आजकल ऐसी कई ऑनलाइन साइट्स भी हैं, जो छात्रों की रूचि व योग्यता का आकलन करके उन्हें अच्छे करियर विकल्प के बारे में बताता है।

 

- वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA