Palmistry: जानिए प्रभाव रेखा का आपकी जिंदगी पर कैसा रहेगा असर, मिलेगी समृद्धि या आएंगे उतार-चढ़ाव

By अनन्या मिश्रा | Apr 01, 2023

हस्तरेखा शास्त्र हाथों की रेखा से भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है। हाथों में मौजूद छोटी से छोटी रेखा के बारे में हस्तशास्त्र में विस्तार से बताया गया है। इन रेखाओं के माध्यम से न सिर्फ भविष्य बल्कि व्यक्ति के जीवन के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। आपने भी हाथ में मौजूद रेखाओं में स्वास्थ्य रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा के बारे में सुना होगा। आज हम आपको शुक्र क्षेत्र से निकलने वाली प्रभावी रेखा के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं। यह रेखा शुक्र क्षेत्र से शुरू होती है। यह प्रभावी रेखा व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा असर डालता है। आइए जानते प्रभावी रेखा जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...


ऐसी रेखा होता है अशुभ

हस्तरेखा के मुताबिक अगर शुक्र क्षेत्र पर तारे का चिन्ह हो और वहां से शुरू होकर कोई प्रभावी रेखा जीवन रेखा को काटकर आगे थोड़ी दूर पर जाकर समाप्त हो जाए। ऐसी रेखा को शुभ नहीं माना जाता है। हाथ में ऐसी रेखा होने से आपकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। 


ऐसी रेखा होने पर मिलता है यश

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र रेखा से शुरू होकर कोई रेखा सीधी और बिना किसी रेखा से कटे सूर्य क्षेत्र तक जाए। ऐसे व्यक्ति को मित्रों और रिश्तेदारों व परिवार की सहायता से यश और कीर्ति मिलती है।


ऐसी रेखा दिलाती है लाभ

हस्तरेखा में बताया गया है कि यदि शुक्र क्षेत्र से निकलने वाली कोई प्रभावी रेखा सूर्य क्षेत्र के स्थान पर बुध क्षेत्र की ओर जाती है। तो ऐसे जातक को विज्ञान और व्यापार क्षेत्र में लाभ और तरक्की मिलती है। ऐसी होने पर व्यक्ति को अपने मित्रों और संबंधियों को पूरा सहयोग मिलता है। य़दि यह रेखा दोष रहित होती है तो व्यक्ति को इसका शुभ फल प्राप्त होता है।


ऐसी रेखा होती है शुभ

जब कोई रेखा शुक्र क्षेत्र से निकलकर सूर्य रेखा पर जाकर मिलती है तो ऐसी रेखा को काफी शुभ माना जाता है। ऐसी रेखा होने पर जातक को अपने संबंधियों के सहयोग से बड़ी सफलता को हासिल करता है। इसके साथ ही व्यक्ति को अपने क्षेत्र में काफी प्रसिद्धि मिलती है।


भाग्य रेखा

जब प्रभावी रेखा भाग्य रेखा पर आकर मिलती है तो व्यक्ति को इसके शुभ परिणाम मिलते हैं। ऐसे व्यक्ति पर अगर कोई कोर्ट केस आदि चल रहा होता है तो उसमें व्यक्ति का ज्यादा धन खर्च नहीं होता है। इसके साथ ही उस व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है। वहीं अगर यह रेखा सूर्य क्षेत्र से मिलती है कतो मुकदमे में जीत मिलने के साथ ही विरासत में धन और संपत्ति मिलती है।


इच्छा पूरी करती है ऐसी रेखा

हस्तरेखा के अनुसार, अगर किसी जातक के हाथ में शुक्र क्षेत्र से रेखा शुरू होकर बृहस्पति के क्षेत्र तक जाती है। फिर यह प्रभावी रेखा अंत में जाकर तारे का साइन बनाती है तो व्यक्ति की कोई बहुत बड़ी महत्वकांक्षा पूरी होती है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई