मेकअप ब्रश की कुछ ऐसे करें केयर, ताकि चलें वह सालों साल

By मिताली जैन | Sep 23, 2019

मेकअप की बात हो और मेकअप ब्रश का जिक्र न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मेकअप ब्रश आपके मेकअप को एक परफेक्ट व क्लीन लुक देने में मदद करते हैं। लेकिन इनकी सही तरह के केयर करना भी उतना ही जरूरी होता है। अगर इनकी सही तरह से केयर न की जाए तो यह आपके मेकअप को तो खराब करते हैं ही, साथ ही इनके कारण आपके चेहरे पर इंफेक्शन होने का भी डर रहता है। इतना ही नहीं, मेकअप ब्रश की केयर में बरती गई लापरवाही के कारण वह बेहद जल्द खराब हो जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप मेकअप ब्रश की देखभाल किस तरह करें−

इसे भी पढ़ें: हीमोग्लोबीन बढ़ाने के साथ ही त्वचा का रंग भी निखारता है चुकंदर

अलग−अलग ब्रश

मेकअप करते समय अगर आप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो हमेशा अलग−अलग ब्रश ही यूज करें। मसलन, अगर आप आईशैडो में तीन कलर्स इस्तेमाल कर रही हैं तो उसके लिए अलग−अलग तीन आईशैडो ब्रश लें। वैसे आप ब्रश को क्लीन करके भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अलग−अलग ब्रश लेने का कारण यह होता है कि डार्क कलर जल्दी से ब्रश से नहीं निकल पाता, जिसके कारण आपको मेकअप में वह क्लीन लुक नहीं मिलता, जो मिलना चाहिए।


हाईजीन का ख्याल

अगर आप मेकअप के लिए मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको उसके हाईजीन का खास ख्याल रखना होता है। आप इस्तेमाल के बाद ब्रश को क्लीन करना न भूलें। साथ ही कभी भी ब्रश को खुला न रखें या तो आप मेकअप को ब्रश किट में रख सकती हैं या फिर मार्केट में पाउच आते हैं, उनमें भी ब्रश को रखा जा सकता है। पाउच खरीदते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि उसका साइज ऐसा हो कि आपके ब्रश के बिसल्स मुड़े नहीं। अगर ब्रिसल्स मुड़ेंगे तो ब्रश बेहद जल्द खराब हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बालों को स्ट्रेट करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान

पानी से बनाएं दूरी

अधिकतर महिलाएं ब्रश को पानी से क्लीन करने की भूल करती हैं। आप ऐसा न करें। आप ब्रश को टोनर से क्लीन कर सकती हैं या फिर आजकल मार्केट में ब्रश को क्लीन करने के लिए अलग से प्रॉडक्ट मिलते हैं, आप उसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ब्रश को आप रोजाना क्लीन न करें, इससे उसके ब्रिसल्स निकलकर खराब हो जाते हैं। आप सप्ताह में एक बार उन्हें अच्छी तरह क्लीन करें। 

 

मिताली जैन

 

मेकअप एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत पर आधारित

 

प्रमुख खबरें

Canada : सड़क हादसे में भारतीय दंपति, तीन महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत

CBSE 10th, 12th Board Result 2024: आ गया ताजा अपडेट, इस दिन जारी होगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं परिणाम

कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी सारे उद्योगों को किया बर्बाद, इंडस्ट्री के मामले में बंगाल के स्वर्णिम काल की पीएम मोदी ने दिलाई याद

Modis Special Ops! अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी भारत ने चला दिया खुफिया ऑपरेशन? Five Eyes हैरान