By अनन्या मिश्रा | Jun 12, 2025
जानिए रूट
बता दें कि हेमकुंड साहिब की यात्रा गोविंदघाट से शुरू होती है। जोकि ऋषिकेश से करीब 275 किमी दूर है। तीर्थयात्री घांघरिया गांव तक 13 किमी की चढ़ाई करते हैं, जो आधार शिविर के तौर पर कार्य करता है। घांघरिया से गुरुद्वारे तक 6 किमी की खड़ी चढ़ाई है। ऊंचाई और ऊबड़-खाबड़ इलाके की वजह से यह ट्रेक काफी मुश्किल हो जाता है।
हेलिकॉप्टर सेवाएं
अगर आप भी हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो यहां पर आपको हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं। यह सेवाएं गोविंदघाट और घांघरिया के बीच दी जाती है। ऐसे में आप इसकी बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी हेलीयात्रा वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।
रात में नहीं रुक सकते हेमकुंड
जो भी तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए जा रहे हैं, उन्हें बता दें, हेमकुंड साहिब में रात भर रुकने की अनुमति नहीं है; इसलिए, तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 2 बजे तक उतरना शुरू कर दें ताकि शाम ढलने से पहले घांघरिया वापस आ सकें। घांघरिया में ठहरने के के काफी ऑप्शन है। यहां आप गुरुद्वारे, साथ ही होटल और कैंप ग्राउंड में आराम से रात गुजार सकते हैं।
जरूर देखें ये जगहें
हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे हैं, तो यहां से करीब 3 किमी दूर घांघरिया से फूलों की घाटी स्थित है। जहां पर विभिन्न प्रकार की फूलों की प्रजाति देखने को मिलेगी। यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी है। वहीं जुलाई और अगस्त के दौरान यह घाटी पूरी तरह से खिली रहती है। ऐसे में आप हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान इस खूबसूरत घाटी की भी सैर कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप हेमकुंड साहिब यात्रा पर जा रहे हैं, तो तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह उचित रूप से खुद को हाइड्रेट रखें। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। वहीं अपने साथ कुछ जरूरी दवाएं रखें और Acute Mountain Sickness के लक्षणों के प्रति सचेत रहें।