कोहली ने राहुल से ही पारी का आगाज कराने के संकेत दिये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

सेंट लूसिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में घायल मुरली विजय की जगह केएल राहुल से ही पारी का आगाज करायेंगे। राहुल ने पिछले मैच में विजय की जगह खेलते हुए 158 रन बनाये थे। कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''अच्छी बात यह है कि तीनों सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं। बुरी बात यह है कि इनमें से दो को ही चुना जा सकता है। हमें टीम प्रबंधन के रूप में यह फैसला लेना है। अच्छी बात यह है कि विजय फिट हो रहा है और उसने नेट अभ्यास भी किया।’’

 

उन्होंने कहा, ''चोट पर किसी का बस नहीं है। आईपीएल में भी एक मैच में मनदीप फिट था और उसका खेलना तय था। टास के समय उसे चोट लग गई और राहुल को मौका मिला। इसके बाद से राहुल ने मुड़कर नहीं देखा।''

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari