उमेश की गेंदबाजी से खुश कोहली ने कहा, आगे और भी बेहतर कर सकता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

हैदराबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उमेश यादव के ‘शानदार प्रदर्शन’ ने इस तेज गेंदबाज को अगले महीने आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शुरूआती एकादश में चयन का प्रबल दावेदार बना दिया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू होगी। उमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सपाट पिच पर 10 विकेट झटके जिससे भारत इस मैच केा 10 विकेट से जीतने में सफल रहा। 

 

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने अपने करियर का लाजवाब प्रदर्शन किया और वह इस प्रदर्शन को आगे और भी बेहतर कर सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच काफी मुश्किल हो सकते हैं क्योंकि कूकाबूरा गेंद ऐसा बर्ताव नहीं करती है जैसा इंग्लैंड में करती है। इसलिये आपको पूरी दिन दौड़कर रफ्तार से सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी होगी। लेकिन मुझे लगता है कि इस दृष्टि से उमेश आस्ट्रेलिया में खेलने के लिये बिलकुल सही है। ’’ 

 

कोहली ने कहा, ‘‘क्योंकि उमेश की गेंदों में तेजी है, उसका फिटनेस स्तर पूरे दिन गेंदबाजी के लिये बेहतर है, वह अहम मौकों पर विकेट भी झटकता है और उसकी गेंद अच्छा बाउंस भी ली हैं इसलिये अब यह (चयन) काफी मुश्किल होने वाला है। निश्चित रूप से सभी चारों गेंदबाज जब 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और वे आपके लिये विकेट चटकाते हैं तो यह चीज निश्चित रूप से ऐसी है जो हर कप्तान रखना चाहेगा।’’ 

 

लेकिन उमेश की गेंदबाजी की खासियत इसलिये भी अहम रही कि उसे शार्दुल ठाकुर का सहयोग नहीं मिला जिनका पदार्पण ग्रोइन चोट के कारण काफी खराब रहा। विदर्भ के इस तेज गेंदबाज ने उमस भरे हालात में कम से कम 39 ओवर फेंके। कोहली ने कहा, ‘‘उमेश का प्रयास लाजवाब रहा। मुझे लगता है कि शार्दुल के चोटिल होने के बाद दोनों पारियों में उसका इस तरह की गेंदबाजी करना शानदार रहा। इससे उसके फिटनेस स्तर का अंदाजा होता है। ’’ 

 

मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों में काफी विविधता है लेकिन भारतीय कप्तान ने उमेश को भी उन्हीं के साथ शामिल किया। कोहली ने कहा, ‘‘ज्यादा लोगों के अंदाजा नहीं होगा, लेकिन वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है। वह बीच बीच में ऐसी गेंदबाजी भी करता है जिसे खेलना काफी मुश्किल होता है, हम नेट में ऐसी गेंदों को खेलते हैं। वह ऐसी भी गेंद फेंकता है, जिसमें आप कुछ नहीं कर सकते, आपको सिर्फ यही लगता है कि आप आउट हो जाओंगे।’’ 

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग