कोटा: लोको पायलट ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

भारतीय रेलवे के 35 वर्षीय सहायक लोको पायलट ने कोटा के उज्ज्वल विहार इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लोकेश मालव का शव उसके भाई ने बृहस्पतिवार शाम को छत के पंखे से लटका हुआ पाया। सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज के अनुसार, उसके भाई ने आरोप लगाया कि मालव ने अपने ससुराल वालों और पत्नी के दबाव में आकर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि लोकेश मालव की पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे के साथ उनसे अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से मालव के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते खराब हैं और उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा था।

पुलिस ने बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मालव के सहकर्मियों ने आरोप लगाया कि उसने अपने नियोक्ता की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ