Ghaziabad: कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर हमले की कोशिश का दावा, दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2023

 प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने अपने वाहन से उनकी कार को टक्कर मार और उस व्यक्ति ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया, वहीं संबंधित व्यक्ति ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि कुमार विश्वास की ओर ऑनलाइन शिकायत मिली और इंदिरापुरम थाने में इस संबंध में फोन के माध्यम से शिकायत भी प्राप्त हुई।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद डॉक्टर पल्लव बाजपेयी नाम के एक व्यक्ति ने इंदिरापुरम पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उसके वाहन को टक्कर मारी गई और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उन पर हमला किया।

यह घटना दोपहर में हिंडन पुल के पास हुई। एसीपी ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा ‘‘हमने प्रारंभिक जांच शुरू की है। जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा