मेंडिस को मैच के दौरान सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2022

ढाका|  श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन सीने में दर्द के बाद ढाका के एक अस्पताल में ले जाया गया। टीम के अधिकारियों ने कहा कि मेंडिस का ढाका के एक अस्पताल में ईसीजी परीक्षण किया और रिपोर्ट में कोई बड़ी परेशानी नहीं दिखाई दी।

श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘कुसल की फिलहाल कुछ जांच की जा रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह ठीक है। उम्मीद है, वह ठीक हो जाएगा और आज रात होटल में हमारे साथ वापस आ जाएगा।’’ लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान मेंडिस असहज महसूस कर रहे थे और मैदान पर लेट गए।

टीम के चिकित्साकर्मियों ने उनका इलाज किया, लेकिन वह कुछ ही देर बाद सीने पर हाथ रखकर मैदान से बाहर चले गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चिकित्सक मंजूर हसन चौधरी ने कहा, ‘‘ मेंडिस को उचित इलाज और बेहतर देखभाल के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) या‘गैस्ट्राइटिस’ से पीड़ित हो सकता है, जिसकी वजह से उसे बेचैनी हो रही थी। जांच और इलाज पूरा हो जाने के बाद ही उनकी परेशानी के बारे में ठीक से कुछ बताना संभव होगा। ’’

मेंडिस की जगह कामिंदु मेंडिस मैदान पर उतरे। मेंडिस ने श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 54 और 48 रन बनाये थे।

प्रमुख खबरें

प्रॉक्सी के माध्यम से बीजेपी कश्मीर में लड़ रही चुनाव, उमर अब्दुल्ला ने पूछा- परिवर्तन हुआ तो वे इसे लोगों को क्यों नहीं बेच पा रहे हैं?

Akshay Tritya से पहले गोल्ड की कीमत हुई कम, अब एक तोला सोना खरीदने के लिए चुकानी होगी ये राशि

HDFC बैंक, रिलायंस में बिकवाली से सेंसेक्स 384 अंक टूटा, निफ़्टी फिसलकर 22,300 पर आया

Met Gala 2024 | Isha Ambani का लुक तैयार करने में डिजाइनर Rahul Mishra के लगे 10000 घंटे, हाथ से कढ़ाई की गयी साड़ी पहनकर मेट गाला में पहुंची ईशा