किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने मोदी को किर्गिस पारंपरिक टोपी और कोट उपहार में दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

बिश्केक। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव ने यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी और कोट उपहार में दिया है। राष्ट्रपति जीनबेकोव ने एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक से पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें पानी गर्म करने या उबालने का एक पारंपरिक पात्र समोवर उपहार में दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: SCO शिखर सम्मेलन में प्रोटोकॉल तोड़ने पर सोशल मीडिया ने की इमरान खान की खिंचाई

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्विटर पर किर्गिस टोपी और कोट पहने मोदी की तस्वीर साझा की है। पीएमओ ने तस्वीर के साथ लिखा कि राष्ट्रपति जीनबेकोव ने बिश्केक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किर्गिस्तान की पारंपरिक टोपी  कल्पक , पारंपरिक कोट  चापन  और पानी गर्म करने का पात्र समोवर उपहार में दिया है। ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शिष्टाचार के लिये राष्ट्रपति जीनबेकोव के आभारी हैं।

 

 

 

प्रमुख खबरें

प्रियंका ने संभाली रायबरेली-अमेठी की कमान, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया गया पर्यवेक्षक

Brazil Floods: ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ से 78 लोगों की मौत, 105 लापता

संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी, MP में बोले राहुल, जल-जंगल-जमीन पर अडानी जैसे लोगों की नजर

कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझा, PM Modi ने उन्हें सम्मान दिया : Arjun Munda