La Liga: गिरोना ने बार्सिलोना को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2023

मैड्रिड। बार्सिलोना कोपा डेल रे सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड के हाथों मिली शर्मनाक हार से अभी तक नहीं उबर पाया है और उसे स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लीगा में गिरोना के साथ मैच गोलरहित ड्रा खेलना पड़ा। इस परिणाम के बावजूद बार्सिलोना ने दूसरे स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड पर अपनी बढ़त 13 अंक की कर दी है जबकि अभी 10 मैच बचे हुए हैं। रियाल मैड्रिड को शनिवार को विल्लारियाल ने 3-2 से हराया था। बार्सिलोना के अब 28 मैचों में 72 अंक हो गए हैं जबकि रियाल मैड्रिड के इतने ही मैचों में 59 अंक हैं। एटलेटिको मैड्रिड 57 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

इसे भी पढ़ें: Asian Wrestling Championship के दूसरे दिन विकास ने भारत को कांस्य दिलाया

बार्सिलोना पिछले सप्ताह कोपा कप के सेमीफाइनल में रियाल मैड्रिड से 4-0 से हार गया था। यह 1963 के बाद पहला अवसर था जबकि बार्सिलोना अपने घरेलू मैदान पर रियाल मैड्रिड से चार गोल के अंतर से हारा। उसे सोमवार को वापसी करने की उम्मीद थी लेकिन गिरोना की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उसके अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों की एक नहीं चली। बार्सिलोना ने इस सत्र में ला लीगा के जो 14 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं उन्हें वह अभी तक अजेय रहा है।

प्रमुख खबरें

New Year Eve Celebration 2026: घर बैठे नए साल 2026 का करें शानदार आगाज़, ये तरीके बना देंगे हर पल यादगार

साल 2025 में भारत ने चुनौतियों के बीच नए इतिहास रचे

सामने बैठे थे नेतन्याहू, अचानक ट्रंप करने लगे भारत की शिकायत, फिर...

Food Delivery Workers Strike | नए साल पर डिलीवरी ठप! Zomato- Swiggy के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे, 10 मिनट की डिलीवरी बंद की मांग