प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: दिल्ली के वकील को आई धमकी भरी कॉल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंनेदावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुनवाई को लेकर उन्हें धमकी भरी कॉल आई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय में मामले की हो रही सुनवाई की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन को हल्के में लेने की गलती नहीं करें और कोविड दवाओं के दुरुपयोग से बचेंः सरकार

शिकायतकर्ता विष्णु शंकर जैन ने पीटीआई-से कहा कि गत सप्ताह कई वकीलों को धमकी भरी कॉल आई। उन्होंने कहा, “खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मुझे कॉल किया और कहा कि वे सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 10,059 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं न्यायाधीशों से यह कह दूँ कि वे मामले की सुनवाई न करें।” उच्चतम न्यायालय के कई वकीलों ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में न्यायाधीशों को धमकी देने वाली कॉल आई है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America