नये सुल्तान से मुलाकात करने कई देशों के नेता पहुंचे ओमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2020

दुबई। कई देशों के नेताओं ने रविवार को ओमान की यात्रा कर नये सुल्तान से मुलाकात की। लंबे समय तक देश के शासक रहे सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन के एक दिन बाद नये सुल्तान की घोषणा कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: ओमान के सुल्तान का 79 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रिंस चार्ल्स उन लोगों में शामिल थे जो ओमान के नये शासक सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सैयद से मिलने के लिए मस्कट पहुंचे। अन्य नेताओं में कुवैत के शासक अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबह तथा कतर के सत्तारूढ़ अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ओमान के सुल्तान के निधन पर सोमवार को राजकीय शोक की घोषणा की

बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा और यमन के अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के राष्ट्रपति आबेद रब्बू मंसूर हादी ने भी देश का दौरा किया।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana