रोहतक में मारुति के परिसर के पास दिखा तेंदुआ, बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025

हरियाणा के रोहतक में मारुति सुजुकी के अनुसंधान एवं विकास परिसर के पास फंसे एक तेंदुए को वन एवं वन्यजीव विभाग के एक दल ने शनिवार तड़के सुरक्षित बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात इलाके में तेंदुआ देखा गया था और सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ विशाल परिसर की दीवार के पास घूमता हुआ नजर आया था। उन्होंने बताया कि तेंदुए को शुक्रवार सुबह देखा गया जिसके बाद पुलिस और वन एवं वन्यजीव अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुआ एक पेड़ से कूदकर दीवार पर चढ़ा था। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय हम यह नहीं कह सकते कि तेंदुआ परिसर में कैसे पहुंचा, लेकिन कंपनी प्रबंधन और सभी निकटवर्ती प्रतिष्ठानों ने तेंदुआ देखे जाने के बाद सभी सावधानियां बरतीं... हो सकता है कि वह भोजन की तलाश में परिसर में आया हो।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘तेंदुए को बचा लिया गया है।’’ रोहतक पुलिस थाने-आईएमटी के एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि तेंदुए को बचा लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Asim Munir के घर में बैठकर किया अच्छे से शिकार, फिर चलते बने मोदी के भाई, पूरी दुनिया में पाकिस्तान की होने लगी थू-थू

फाइटर जेट, मिसाइल, बॉम्बर...अचानक युद्ध के लिए निकल पड़ा चीन, कहां भारी हमला होने वाला है?

चलो तुरंत वापस निकलो...बांग्लादेश के 8 गैस टैंकर भारत में रोके गए

Breaking News: Almora में यात्रियों की चीखें, खाई में गिरी बस, 7 जानें जाने की आशंका, CM Dhami की अपील, प्रशासन हरकत में