उपराज्याल सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2022

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कोविड-19 कार्यबल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को कोविड-19 के 169 नए मामले आने के साथ अबतक केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,41,459 हो गई। वहीं, दो और मरीजों की मौत होने से महामारी में यहां जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,530 हो गई है। 

 इसे भी पढ़ें: सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठिये को किया ढेर

अधिकारियों ने बताया कि सिन्हा ने यहां राजभवन में हुई बैठक की अध्यक्षता की और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी अस्पतालों में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) और ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों का ऑडिट करने सहित कई निर्देश दिए। उपराज्यपाल ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि बैठक में कोविड-19 की स्थिति, ओमीक्रोन स्वरूप, 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण और चिकित्सा अवसंरचना की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान