मैरीकाम को हराकर बदल गयी अजीजे निमानी की जिंदगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2018

नयी दिल्ली। कोसोवो में जन्मीं मुक्केबाज अजीजे निमानी मुक्केबाजी रिंग में जर्मनी का प्रतिनिधित्व करती हैं और वह स्वीकार करती हैं कि 2016 विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय स्टार एमसी मैरीकाम को हराकर उनकी जिंदगी बदल गयी। अजीजे ने अस्ताना में 2016 विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में मैरीकाम को हराया था जिससे इस भारतीय का रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया था। यूरोपीय चैम्पियनशिप में 51 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाली अजीजे ने स्वीकार किया, ‘‘2016 ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान मैरीकाम को शिकस्त देने वाला मुकाबला मेरे लिये अहम था। वह महिला मुक्केबाजी की ‘लीजेंड’ हैं, अगर आपने उसे हरा दिया तो आप हर किसी को हरा सकते हो। निश्चित रूप से यह मेरे लिये काफी अहम बाउट थी, इसने दिखाया कि मैं भी शीर्ष पर पहुंच सकती हूं। 

 

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने केरल तट के पास 6 भारतीय मछुआरों को ले जा रहे ईरानी जहाज को हिरासत में ले लिया

धर्मशाला में भारत की पहली ‘Hybrid Pitch’ का अनावरण किया गया

Mumbai North East में BJP को बड़ी जीत का भरोसा, लक्ष्य के लिए कार्यकर्ता बहा रहे पसीना

Loksabha Election| तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों में इन सीटों पर होगा चुनाव, जानें कहां होगा मतदान