By Neha Mehta | Dec 04, 2025
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष गैस मास्क पहनकर संसद में आया और दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण को दर्शाने के लिए इस प्रतीकात्मकता का इस्तेमाल किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद से देश की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को अपने कामकाज का हिस्सा बनाने और इस पर बहस शुरू करने पर ज़ोर दिया। इसी कड़ी में आज भी दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसद आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खतरनाक वायु गुणवत्ता और जन स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हो रहा है, जहाँ नेता तत्काल चर्चा और सरकार से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।