मध्य प्रदेश के 11 जिलों के 12 शहरों में प्रत्येक रविवार रहेगा लॉकडाउन, गृह विभाग ने किये आदेश जारी

By दिनेश शुक्ल | Mar 27, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। इन शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से लेकर सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलता है तो हम सबको शर्म आती है, झूठ की भी एक सीमा होती है- जीतू पटवारी

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि शुक्रवार 26 मार्च, 2021 को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।