Lok Sabha Election 2022: पश्चिम बंगाल पर भाजपा की नजर, TMC को घेरने के लिए बना रही यह रणनीति

By अंकित सिंह | Jan 11, 2023

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अभी से ही रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी है। भाजपा की नजर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे राज्यों पर है। इन राज्यों में भाजपा अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त सफलता हासिल करने वाली भाजपा ने 2024 के लिए भी पूरी ताकत लगा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल में जनसंपर्क अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इस प्रक्रिया के तहत पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जनता से मिलेंगे और मोदी सरकार द्वारा किए गए काम का जो पर प्रतिक्रिया मांगेंगे। इसी दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं का भी वह प्रचार करेंगे। साथ ही साथ पश्चिम बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी मुद्दा जनता के सामने रखेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP ने जैसे गुजरात में रिकॉर्ड बनाया, उसी तरह 2024 के चुनाव में यूपी में जीत का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी


इतना ही नहीं, पार्टी की ओर से संगठन को भी मजबूत करने की कोशिश हो रही है। पार्टी मंडल और बूथ स्तर की कमियों को दूर करने की कोशिश कर रही है। भाजपा अपने जनसंपर्क अभियान को मार्च-अप्रैल में शुरू करेगी। फिलहाल इसको लेकर तैयारी और योजना पर काम किया जा रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि बीजेपी बंगाल फिलहाल संभागीय जिला बूथ स्तर पर सभी कमेटियों के पुनर्गठन पर काम कर रही है। बूथ और मंडल स्तर पर समितियों के चेहरों में भी बदलाव हो रहा। 21 जनवरी को बंगाल राज्य कार्यकारिणी की बैठक है। इसमें पार्टी आगे की योजनाओं पर चर्चा करेगी और उन को अंतिम रूप भी दिया जाएगा। फिलहाल संगठन में गैप को भरने की कवायद जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi को PM उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा? जयराम रमेश ने दिया यह जवाब


पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखते हुए कई केंद्रीय मंत्रियों को भी काम पर लगा दिया गया है। इनमें धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, पंकज चौधरी और साध्वी निरंजन ज्योति शामिल है। इन सभी को कुछ लोकसभा सीटें आवंटित की गई है जहां यह जाते रहेंगे और बैठक भी करते रहेंगे। जमीनी स्तर पर पार्टी के हिसाब से यह जानकारी एकत्रित करेंगे बताया जा रहा है कि दौरे का पहला चरण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े फैसले भी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, खबर यह भी है कि जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय