ये हैं दुनिया के सबसे लंबे फ्लाइट रूट्स, कहीं पहुँचने में 18 तो कहीं 30 घंटे का लगता है समय

By प्रिया मिश्रा | Feb 03, 2022

आमतौर पर फ्लाइट से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में दो से तीन घंटे का समय लगता है। अगर लंबा रूट हो तो चार से पांच घंटे का समय भी लग सकता है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे फ्लाइट रूट्स भी हैं जहां 18 से 19 घंटे तक का लंबा समय लगता है। आज के इस लेख में हम आपको दुनिया के सबसे लंबे फ्लाइट रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है चाय के बागानों का शहर मुन्नार

न्यू यॉर्क से सिंगापुर

न्यू यॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे से सिंगापुर के चांगी हवाई तक पहुंचने में 18 घंटे 40 मिनट का समय लगता है।


पर्थ से लंदन

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से लंदन तक पहुंचने में 17 घंटे 15 मिनट का समय लगता है। यह यात्रा 14500 किलोमीटर की होती है।


जॉर्जिया से जोहांसबर्ग

अटलांटा, जॉर्जिया से दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग तक पहुंचने में 16 घंटे 50 मिनट का समय लगता है।


सैंस फ्रांसिस्को से बैंगलोर

यूनाइटेड एयरलाइंस आपको अमेरिका के सैंस फ्रांसिस्को से बैंगलोर तक 17 घंटे 25 मिनट में पहुंचाती है।

इसे भी पढ़ें: इस मंदिर में तीनों पहर बदलता है माता का स्वरुप, दूर-दूर से चमत्कार देखने आते हैं भक्त

मनीला से न्यू यॉर्क

मनीला से न्यू यॉर्क तक 13711 किलोमीटर की दूरी को 16 घंटे 35 मिनट में पूरा किया जा सकता है।   


दुबई से लॉस एंजिलिस

दुबई से लॉस एंजिलिस पहुंचने में काफी समय लगता है। अमीरात में दुबई से लॉस एंजिल्स के लिए 13396 किमी की उड़ान है। इस यात्रा को पूरा करने में करीब 16 घंटे 17 मिनट का समय लगता है।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

अब नहीं मिलेगी सेंगर को राहत? CBI ने चला कौन सा नया दांव, विंटर ब्रेक में भी सुप्रीम कोर्ट का ताला खुला

Chhattisgarh के कोरबा जिले में आग लगने से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त

बंकर में जाकर छिप...जब जरदारी को मोदी का डर सताया, खुद पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सच बताया

ताइवान जलडमरूमध्य में चीन के युद्धाभ्यास: जापान से तनातनी के बीच दिखे ड्रैगन के तेवर, अमेरिका को सीधी चुनौती