जब वियोग से दुखी श्रीराधा को समझाने के लिए पहुँचे थे भगवान श्रीकृष्ण

By शुभा दुबे | Jun 15, 2020

एक बार संध्या के समय श्रीराधा ने नन्दनंदन श्रीकृष्ण को बुलवाया। उनका आमंत्रण पाकर नित्य एकांत स्थल में जहां शीतल कदलीवन था, श्रीकृष्ण वहां गये। कदलीवन में एक मेघ महल बना था, जिसमें चंदन पंख का छिड़काव हुआ था। केले के पत्तों से सुसज्जित होने के कारण वह भवन बड़ा मनोहर लगता था। अपनी विशालता से सुशोभित उस मेघ भवन में यमुना जल का स्पर्श करके बहती हुई वायु पानी के फुहारे बिखेरती रहती थी। श्रीराधिका का ऐसा सुंदर सारा मेघ मंदिर उनके विरह−दुख की आग से सदा भस्मीभूत हुआ−सा प्रतीत होता था। गोलोक में प्राप्त हुए श्रीदामा के शाप से वृषभानुनन्दिनी को श्रीकृष्ण विरह का दुख भोगना पड़ रहा था। उस दशा में भी वे वहां अपने शरीर की रक्षा इसलिए कर रही थीं कि किसी न किसी दिन श्रीकृष्ण यहां आएंगे।


सखी के मुख से जब यह संवाद मिला कि श्रीकृष्ण अपने विपिन में पधारे हैं, तब श्रीवृषभानुनन्दिनी उन्हें लाने के लिए अपने श्रेष्ठ आसन से तत्काल उठकर खड़ी हो गयीं और सहेलियों के साथ दरवाजे पर आयीं। व्रजेश्वरी श्यामा ने व्रजवल्लभ श्याम सुंदर श्रीकृष्ण को उनका कुशल समाचार पूछते हुए आसन दिया और क्रमशः पाद्य, अर्ध्य आदि उपचार अर्पित किये। परिपूर्णतमा श्रीराधा ने परिपूर्णतम श्रीकृष्ण का दर्शन पाकर विरहजनित दुख को त्याग दिया और संयोग पाकर वे हर्षोल्लास से भर गयीं। उन्होंने वस्त्र, आभूषण और चंदन से अपना श्रृंगार किया। प्राणनाथ श्रीकृष्ण के कुशस्थली चले जाने के बाद श्रीराधा ने कभी श्रृंगार धारण नहीं किया था। इस दिन से पहले उन्होंने कभी पान नहीं खाया, मिष्ठान्न भोजन नहीं किया, शय्या पर नहीं सोयीं और कभी हास−परिहास नहीं किया था। इस समय सिंहासन पर विराजमान मदनमोहन देव से श्रीराधा ने हर्ष के आंसू बहाते हुए गदगद कण्ठ से पूछा।

 

इसे भी पढ़ें: भगवान श्रीविष्णु के प्रमुख अवतारों और उनके सभी नामों के बारे में जानिये

श्रीराधा बोलीं− हृषीकेश! तुम तो साक्षात गोकुलेश्वर हो, फिर गोकुल और मथुरा छोड़कर कुशस्थली क्यों चले गये? इसका कारण मुझे बताओ। नाथ! तुम्हारे वियोग से मुझे एक−एक क्षण युग के समान जान पड़ता है। एक−एक घड़ी एक−एक मन्वन्तर के तुल्य प्रतीत होती है और एक दिन मेरे लिये दो परार्ध के समान व्यतीत होता है। देव! किस कुसमय में मुझे दुखदायी विराह प्राप्त हुआ, जिसके कारण मैं तुम्हारे सुखदायी चरणारविन्दों का दर्शन नहीं कर पाती हूं। जैसे सीता श्रीराम को और हंसिनी मानसरोवर को चाहती हैं, उसी तरह मैं तुम मानदाता रासेश्वर से नित्य मिलन की इच्छा रखती हूं। तुम तो सर्वज्ञ हो, सब कुछ जानते हो। मैं तुमसे अपना दुख क्या कहूं। नाथ! सौ वर्ष बीत गये, किंतु मेरे वियोग का अंत नहीं हुआ।


अपने परम प्रियतम स्वामी श्यामसुंदर से ऐसा वचन कहकर स्वामिनी श्रीराधा विरहवस्था के दुखों को स्मरण करके अत्यन्त खिन्न हो फूट−फूटकर रोने लगीं। प्रिया को रोते दिख प्रियतम श्रीकृष्ण ने अपने वचनों द्वारा उनके मानसिक क्लेश को शांत करते हुए यह प्रिय बात कही।

 

इसे भी पढ़ें: यज्ञोपवीत का महत्व समझिये और इसे धारण करने संबंधी नियमों का पालन करिये

श्रीकृष्ण बोले− प्रिये राधे! यह शोक शरीर को सुखा देने वाला है, अतः तुम्हें शोक नहीं करना चाहिये। हम दोनों का तेज एक है, जो दो रूपों में प्रकट हुआ है, इस बात को ऋषि−महर्षि जानते हैं। जहां मैं हूं, वहां सदा तुम हो और जहां तुम हो, वहां सदा मैं हूं। हम दोनों में प्रकृति और पुरुष की भांति कभी वियोग नहीं होता। राधे! जो नराधम हम दोनों के बीच में भेद देखते हैं, वे शरीर का अंत होने पर अपनी उसी दोष दृष्टि के कारण नरकों में पड़ते हैं। श्रीराधिके! जैसे चकई प्रतिदिन प्रातःकाल अपने प्यारे चक्रवाक को देखती है, उसी तरह आज से तुम भी मुझे सदा अपने निकट देखोगी। प्राणवल्लभे! थोड़े ही दिनों के बाद मैं समस्त गोप−गोपियों के और तुम्हारे साथ अविनाशी ब्रह्म स्वरूप श्रीगोलोक धाम में चलूंगा।


माधव की यह बात सुनकर गोपियों सहित श्रीराधिका ने प्रसन्न हो प्यारे श्याम सुंदर का उसी प्रकार पूजन किया, जैसे रमा देवी रमापति की पूजा करती हैं।


-शुभा दुबे

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा